न्यूजीलैंड दौर: पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के 6 खिलाड़ी पाए गए कोरोना संक्रमित

न्यूजीलैंड क्रिकेट प्रशासन ने यह जानकारी दी है. पाक टीम में मची खलबली

न्यूजीलैंड दौर: पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के 6 खिलाड़ी पाए गए कोरोना संक्रमित

न्यूजीलैंड दौरे पर गई पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के छह खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिससे पाकिस्तानी टीम में खलबली मच गई है. न्यूजीलैंड क्रिकेट प्रशासन ने गुरुवार को यह जानकारी दी है. पाकिस्तान की टीम को न्यूजीलैंड में 3 टी20, दो टेस्ट मैच खेलने हैं. पहला टी20 18 दिसंबर से शुरू होना है. न्यूजीलैंड सरकार भी सकते में आ गई है, क्योंकि वहां कोरोना के मामले शून्य के बराबर हैं. न्यूजीलैंड सरकार का कहना है कि जांच पूरी हो जाने तक आइसोलेशन के दौरान भी खिलाड़ियों की ट्रेनिंग प्रक्रिया रोक दी गई है. प्रशासन का कहना है कि जिन छह खिलाड़ियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. उन्हें कठोर क्वारंटाइन में रहना होगा. न्यूजीलैंड सरकार का कहना है कि अब आइसोलेशन के दौरान भी कम से कम चार बार खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट होगा. सभी खिलाड़ियों को अपने कमरों में ही रहना होगा. सरकार के अनुसार सीसीटीवी फुटेज में पाया गया कि कड़ी हिदायतों के बावजूद कई खिलाड़ियों ने आइसोलेशन के नियमों को तोड़ते हुए इधर-उधर घूमते नजर आए.