सोशल मीडिया पर हथियार दिखाने पर कार्रवाई, गिरवाई थाना में युवक को अवैध बंदूक के साथ हिरासत में

सोशल मीडिया पर हथियार दिखाने पर कार्रवाई, गिरवाई थाना में युवक को अवैध बंदूक के साथ हिरासत में

ग्वालियर सोशल मीडिया पर हथियारों के प्रति अपना शगल दिखाने को उतावले युवाओं को अब अपनी गलती समझ आ रही है। एक के बाद एक सोशल मीडिया पर हथियार लहराते वाले लोग पकड़े जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला गिरवाई थाना क्षेत्र में सामने आया है ।जहां सोशल मीडिया पर 12 बोर की बंदूक से फायर करते हुए एक युवक का पिछले दिनों वीडियो वायरल हुआ था। अवैध हथियार के साथ फोटो वीडियो अपलोड करने वालों के खिलाफ पुलिस तथा साइबर सेल के कर्मचारी खोजबीन में जुटे हुए हैं। इसी के चलते गिरवाई इलाके में रहने वाले एक युवक को 12 बोर की सिंगल बैरल बंदूक से फायर करते हुए देखा गया था ।इसके बाद आरोपी को हनुमान बांध नाले की बाउंड्री के पास से गिरफ्तार किया गया है। उसके खिलाफ 25 और 27 आर्म्स एक्ट का मुकदमा भी दर्ज किया गया है ।पुलिस ने उसके कब्जे से अवैध बंदूक भी जप्त कर ली है।
बाइट-निरंजन शर्मा,एएसपी,ग्वालियर