ग्वालियर में बनेगा अंतरराष्ट्रीय स्तर का खेल स्टेडियम: केंद्रीय मंत्री

ग्वालियर में बनेगा अंतरराष्ट्रीय स्तर का खेल स्टेडियम: केंद्रीय मंत्री

ग्वालियर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि आने वाले समय में एक बार फिर ग्वालियर अपनी सौ साल पुरानी पहचान को कायम कर सकेगा। इसकी उन्हें पूरी उम्मीद है ।उन्होंने बताया कि किस तरह से उनके पूर्वजों ने रियासत काल में लाइट लोकोमोटिव के जरिए ग्वालियर चंबल संभाग को जोड़ा था। पानी सप्लाई का जाल सौ साल पहले बिछाया गया था। जबकि अन्य शहरों में यह सुविधाएं उपलब्ध नहीं थीं। उन्होंने कहा कि 16 किलोमीटर लंबे 1500 करोड़ की लागत के एलिवेटेड रोड के बन जाने से शहर में यातायात की समस्या काफी हद तक हल हो जाएगी। केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि एलिवेटेड रोड में 38 एंट्री और लगभग इतनी ही एग्जैक्ट होंगी। उन्होंने कहा कि राजमाता विजय राजे सिंधिया एयरपोर्ट को विस्तार दे दिया गया है यह पूरी तरह से बनकर तैयार है। अब जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से समय मिलने के बाद इसका जल्द शुभारंभ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर का खेल स्टेडियम भी शंकरपुर में बनकर तैयार है। वहीं एलिवेटेड रोड और नया रेलवे स्टेशन बनाने की दिशा में काम चल रहा है जल्द ही यह प्रोजेक्ट पूरे होंगे। उन्होंने कहा कि जिस तरह से ग्वालियर विकास के मामले में अन्य शहरों से आगे रहा है। ठीक उसी तरह आने वाले कुछ समय में हमें बदलता हुआ ग्वालियर दिखाई देगा। उन्होंने माना कि हमारे शहर की सड़क संकरी हैं यातायात की व्यवस्था परिपूर्ण नहीं है। लेकिन उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में एलिवेटेड रोड के बन जाने के बाद शहर में से ही एक छोटा मिनी हाईवे निकलेगा। जिससे शहर की कई समस्याओं से मुक्ति मिल सकेगी ।एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आज हर क्षेत्र में इस्तेमाल हो रहा है। मेडिकल साइंस इंजीनियरिंग सूचना प्रौद्योगिकी  स्पेस तथा अन्य स्थानों पर इसका निरंतर इस्तेमाल किया जा रहा है। इसलिए हमें अपने युवाओं को वर्तमान बन चुके एआई और एआर से जोड़ना होगा और प्रगति के पथ पर आगे बढ़ना होगा। बाइट-ज्योतिरादित्य सिंधिया,केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री