केरल में 20 हजार स्वयंसेवकों को आज शाम संबोधित करेंगे मोहन भागवत

केरल में 20 हजार स्वयंसेवकों को आज शाम संबोधित करेंगे मोहन भागवत
ज्ञातव्य है कि संघ प्रमुख मोहन भागवत केरल में आरएसएस की कई संगठनात्मक बैठकों में भाग लेने गए हैं। उनकी यह वार्षिक यात्रा चार दिवसीय है। उनका यह प्रवास 15 सितंबर से लेकर 19 सितंबर तक का है।

18 सितंबर 22।   राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत (Sarsanghchalak Mohan Bhagwat)रविवार की शाम को गुरुवायूर के श्रीकृष्ण कॉलेज मैदान में आयोजित सभा को संबोधित करेंगे। इस विशेष सभा ‘संघिक’ में 20 हजार आरएसएस के गणवेशधारी स्वयंसेवक (20 thousand uniformed volunteers)शामिल रहेंगे।

इससे पहले श्री भागवत ने गुरुवायूर श्रीकृष्ण मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन कर उनकी पूजा- अर्चना की। इस अवसर पर श्री भागवत के साथ संघ के कई वरिष्ठ पदाधिकारी भी थे।

ज्ञातव्य है कि संघ प्रमुख मोहन भागवत केरल में आरएसएस की कई संगठनात्मक बैठकों में भाग लेने गए हैं। उनकी यह वार्षिक यात्रा चार दिवसीय है। उनका यह प्रवास 15 सितंबर से लेकर 19 सितंबर तक का है।