ग्वालियर कलेक्ट्रेट पहाड़ी पर दोपहर के समय आगजनी की घटना

ग्वालियर कलेक्ट्रेट पहाड़ी पर दोपहर के समय आगजनी की घटना

ग्वालियर कलेक्ट्रेट पहाड़ी पर दोपहर के समय आगजनी की घटना से यहां हड़कंप मच गया आनन-फानन में आग  की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने पानी और फोम टेंडर की मदद से आग पर तत्काल काबू पाया . सहायक फायर अधिकारी विवेक दीक्षित ने बताया कि कलेक्ट्रेट पार्टी पर कलेक्ट्रेट भवन के पीछे जिला कोषागार कार्यालय बना हुआ है फायर ब्रिगेड के हमले को यहां आगजनी की सूचना मिली थी जिसके बाद तत्काल टीम मौके पर पहुंची और  आग बुझाने का कार्य शुरू किया गया और तत्काल समय रहते आग पर काबू भी पा लिया गया आगजनी कंप्यूटर रूम में हुई थी जिसमें कंप्यूटर और एसी आगजनी की घटना में जले हैं लेकिन समय रहते अगर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो आग सर्वर रूम तक पहुंच सकती थी जिसमें महत्वपूर्ण शासकीय डेटा को नुकसान पहुंच सकता था आगजनी का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है.
बाइट,,,, विवेक दीक्षित सहायक फायर  अधिकारी, फायर डिपार्टमेंट ग्वालियर