मध्य प्रदेश के ग्वालियर व चंबल संभाग में आज से 16 मई तक समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी होगी

किसानों को पहले से ऑनलाइन स्लॉट बुक कराना होगा एवं 3 दिन के भीतर सेंटर पर गेहूं बेचना होगा

मध्य प्रदेश के ग्वालियर व चंबल संभाग में आज से 16 मई तक समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी होगी

भोपाल। सरकार ने गेहूं का समर्थन मूल्य 2015 रुपए तय किया है। ऐसे में किसान को बेहतर दाम मिलेंगे। मध्यप्रदेश के भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर समेत  37 जिलों में 4 अप्रैल से समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी शुरू हो रही है। खरीदी 16 मई तक चलेगी। गेहूं खरीदी सोमवार से शुक्रवार के बीच ही की जाएगी। इसके लिए किसानों को पहले से ऑनलाइन स्लॉट बुक करना होंगे। बुकिंग के 3 दिन के भीतर गेहूं बेचने सेंटर पर ले जाना होगा। वे अपनी तहसील के किसी भी सेंटर पर गेहूं बेच सकेंगे। ज्ञात हो कि इंदौर और उज्जैन संभाग के 15 जिलों में 28 मार्च से खरीदी शुरू हो चुकी है। अब बाकी जिलों में भी खरीदी शुरू की जा रही है।