मर्यादा तोड़ने की सजाः डीजी स्तर के पुलिस अफसर पुरुषोत्तम शर्मा का पत्नी को पीटते हुए वीडियो वायरल, सरकार ने पद से हटाया

भोपाल में डीजी स्तर के पुलिस अफसर पुरुषोत्तम शर्मा पर अपनी पत्नी को बेरहमी से पीटने का आरोप लगा है। मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसमें अफसर अपनी पत्नी को बेरहमी से मारते दिख रहे हैं। मौके पर घर में काम करने वाले दो लोग भी मौजूद हैं। सरकार ने पत्नी को बेरहमी से पीटने वाला वीडियो वायरल होने के बाद पुरुषोत्तम शर्मा को उनके पद से हटा दिया है। पुरुषोत्तम के पुत्र पार्थ गौतम ने वीडियो फुटेज मप्र के गृह मंत्री, राज्य के डीजीपी, मुख्य सचिव और बाकी बड़े अफसरों को भेजा था। पार्थ खुद भी आईआरएस यानी इंडियन रेवेन्यू सर्विस में हैं। उन्होंने पिता के खिलाफ सख्त कार्रवाई मांग की थी। घटना के बाद पुरुषोत्तम को लोक अभियोजन संचालनालय से डीजी गृह विभाग मंत्रालय में ट्रांसफर कर दिया गया। मामला राज्य महिला आयोग भी पहुंच गया है। आयोग की अध्यक्ष शोभा ओझा ने कहा कि हम डीजी को नोटिस जारी करेंगे। पुरुषोत्तम और प्रिया के बीच काफी लंबे समय से विवाद चल रहा है। 2009 में प्रिया ने डीजी के खिलाफ प्रताड़ना का केस दर्ज कराया था।

ये है मारपीट का कारण
अफसर अपनी महिला मित्र के घर गए थे, अचानक पत्नी भी पहुंच गईं अफसर पुरुषोत्तम शर्मा अपनी किसी महिला मित्र के घर गए थे, जहां उनकी पत्नी अचानक पहुंच गईं। उन्होंने पति को रंगे हाथ पकड़ लिया था। इसके बाद पत्नी दोपहर में जब घर पहुंची, तो शर्मा ने उनके साथ जमकर मारपीट की। उन्हें धमकाया कि वह उनके निजी मामले में न आए। मारपीट का वीडियो उनके घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। बेटे को जब घटना की जानकारी मिली, तो घटना की दो वीडियो क्लिप वरिष्ठ अफसरों को भेज दिए। पहला वीडियो 7.13 मिनट का और दूसरा 4.47 मिनट का है।

शर्मा ने कहा- मेरी पत्नी 12 साल से कर रही है शक

पुरुषोत्तम ने मारपीट पर सफाई दी। उन्होंने कहा कि मेरी पत्नी 12 साल से शक कर रही है। मामला भी दर्ज कराया था। घर के एक-एक कोने में सीसीटीवी कैमरा लगवाए थे। मैंने मारपीट नहीं की। मैंने अपना बचाव किया है। वह चाहे तो शिकायत करने के लिए स्वतंत्र है। यह उसके अपने मौलिक अधिकार हैं। वह मेरी निजी जिंदगी में दखल देती है। मेरा जीना मुश्किल कर दिया है। उसने मुझ पर कमरे में आकर हमला किया था। इसलिए मैंने अपना बचाव किया है। बस धक्का-मुक्की हुई है।