शिवाजी महाराज की सेना में रहे मुधोल हाउंड अब प्रधानमंत्री की सुरक्षा करेंगे!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' में मुधोल हाउंड नस्ल के कुत्तों की तारीफ की थी। खबर है कि इन्हें प्रधानमंत्री की सुरक्षा मे तैनात किया जा सकता है। एसपीजी ने इनकी ट्रेनिंग शुरू कर दी है।

शिवाजी महाराज की सेना में रहे मुधोल हाउंड अब प्रधानमंत्री की सुरक्षा करेंगे!
यह पहली बार नहीं है जब सुरक्षा एजेंसियों का ध्यान इस नस्ल की ओर गया है। पहली बार फरवरी 2016 में इन कुत्तों को सेना के ट्रेनिंग सेंटर में शामिल किया गया था। वायु सेना, पैरामिलिट्री, डीआरडीओ, राज्य पुलिस और वन विभाग ने भी इन कुत्तों की सेवाएं ली हैं।

23 अगस्त 22।  प्रधानमंत्री की सुरक्षा में जल्द देसी नस्ल के कुत्तों की तैनाती हो सकती है। कर्नाटक के मुधोल हाउंड (Mudhol Hound will now protect the Prime Minister)नस्ल के कुत्तों को यह जिम्मेदारी मिल सकती है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात स्पेशल प्रॉटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) ने ट्रेनिंग के लिए इस नस्ल के कुत्तों को चुना है। इससे उम्मीद जगी है कि एसपीजी अपने डॉग स्क्वॉड में इन कुत्तों की भर्ती कर सकती है। दक्षिण भारत की मुधोल रियासत पर इस नस्ल का नाम पड़ा है। बताते हैं, मुधोल हाउंड कुत्ते शिवाजी महाराज की सेना में भी थे। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में इन कुत्तों की तारीफ की थी, जिससे ये चर्चा में आए थे। एसपीजी इसी अप्रैल में मुधोल में कैनाइन रिसर्च ऐंड इंफर्मेशन सेंटर गई थी। इस दौरान सेंटर ने उन्हें मुधोल हाउंड नस्ल के दो कुत्ते ट्रेनिंग के लिए सौंपे थे। सेंटर के डायरेक्टर ने कहा कि एसपीजी उनकी परफॉर्मेंस से खुश है।

कई जगह दे रहे सेवा

यह पहली बार नहीं है जब सुरक्षा एजेंसियों का ध्यान इस नस्ल की ओर गया है। पहली बार फरवरी 2016 में इन कुत्तों को सेना के ट्रेनिंग सेंटर में शामिल किया गया था। वायु सेना, पैरामिलिट्री, डीआरडीओ, राज्य पुलिस और वन विभाग ने भी इन कुत्तों की सेवाएं ली हैं। इस वक्त सेना, वायुसेना, आईटीबीपी, एसएसबी में मुधोल हाउंड की तैनाती की गई है। इसके अलावा बांदीपुर टाइगर रिजर्व में स्पेशल टाइगर प्रॉटेक्शन फोर्स के तौर पर बाघों की सुरक्षा के लिए मुधोल हाउंड (Mudhol Hound will now protect the Prime Minister)की तैनाती की गई है।

ये खूबियां इस नस्ल को बनाती हैं खास 

  • लंबे पैरों वाला मुधोल हाउंड अपनी बेहतरीन शारीरिक बनावट की वजह से सुरक्षा एजेंसियों को सबसे ज्यादा पसंद है
  • नजर इतनी तेज कि इन्हें साइट हाउंड भी कहते हैं। यह 270 डिग्री तक देख सकता है
  • देसी नस्ल के दूसरे कुत्तों से ज्यादा सूंघने की क्षमता
  • दूसरे कुत्तों की तुलना में कम थकता है। यह बीमार भी कम पड़ता है
  • हर मौसम में काम करने की क्षमता होती है। इसका शरीर हर मौसम के मुताबिक खुद को अडजस्ट कर लेता है
  • किसी दूसरे स्वदेशी नस्ल के कुत्ते की तुलना में ज्यादा बहादुर और ईमानदार होता है

देश की सुरक्षा में इन नस्लों के कुत्ते हैं 

  • लेब्राडोर
  • जर्मन शेफर्ड
  • मुधोल हाउंड
  • ग्रेट स्विस माउंटेन
  • बेल्जियम मेलोनॉइज 

पंजाब में आतंकी हमले का अलर्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 अगस्त के मोहाली दौरे से पहले पंजाब में आतंकी हमले का अलर्ट जारी हुआ है। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई चंडीगढ़ और मोहाली को दहलाने की फिराक में है। आतंकी किसी बस स्टैंड को निशाना बना सकते हैं। केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने इस बारे में पंजाब सरकार को इनपुट भेजा है। इसके बाद पंजाब पुलिस की तरफ से सुरक्षा बंदोबस्त को लेकर प्लानिंग शुरू कर दी गई है।