हेट स्पीच का मामला: भाजपा विधायक टी राजा को फेसबुक ने किया बैन

हेट स्पीच का मामला: भाजपा विधायक टी राजा को फेसबुक ने किया बैन

हेट स्पीच के कारण फेसबुक ने तेलंगाना के भाजपा विधायक टी. राजा सिंह को बैन कर दिया है। अल्पसंख्यकों के खिलाफ कमेंट करने पर यह कार्रवाई की गई है। बैन लगने के बाद विधायक टी. राजा का कहना है कि मैं अप्रैल 2019 से फेसबुक पर कुछ नहीं कर रहा हूं, इसलिए बैन से कोई फर्क नहीं पड़ता। इससे पहले अमेरिकी अखबार की रिपोर्ट में फेसबुक पर हेट स्पीच मामलों में भेदभाव के आरोप लगे थे। कांग्रेस और भाजपा ने एक-दूसरे पर फेसबुक से साठगांठ के आरोप लगाए थे। फेसबुक ने कहा कि हमारे प्लेटफॉर्म के जरिए हिंसा और नफरत फैलाने की कोशिशें रोकने की पॉलिसी नहीं मानने पर यह कार्रवाई की गई है। भारत में किसी जनप्रतिनिधि के खिलाफ संभवत: ऐसी पहली कार्रवाई है।

इंस्टाग्राम पर भी किया टी राजा को बैन

विधायक टी. राजा को इंस्टाग्राम पर भी बैन किया गया है। फेसबुक ने कहा कि हमारी पॉलिसी के खिलाफ जाने वाले यूजर की जांच का दायरा काफी बड़ा है। हमने विधायक के खिलाफ कार्रवाई की है। अल्पसंख्यकों के खिलाफ कमेंट के मामले में राजा पर एक्शन लिया गया है। हेट स्पीच को लेकर विवादों में घिरी फेसबुक के अधिकारी बुधवार को संसदीय समिति के सामने पेश हुए। भाजपा सांसदों ने पूछा कि क्या जय श्रीराम कहना कम्युनल है।