इंदौर-खंडवा हाईवे पर दो बसों की टक्कर में 43 यात्री घायल, 8 की हालत गंभीर

घायलों को इंदौर के एमवाय अस्पताल और महू के शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इंदौर-खंडवा हाईवे पर दो बसों की टक्कर में 43 यात्री घायल, 8 की हालत गंभीर

इंदौर। सिमरोल घाट पर भीषण सड़क हादसा हो गया। इंदौर-खंडवा हाईवे पर दो बसों की आमने-सामने की भिड़ंत में दर्जनों यात्री घायल हो गए। इनमें से 43 अस्पताल में भर्ती हैं। टक्कर इतनी भीषण थी कि केबिन काटकर ड्राइवर और अन्य को निकालना पड़ा। दोनों बसों में सवार यात्री गंभीर घायल हो गए। घायलों को इंदौर के एमवाय अस्पताल और महू के शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शुरुआती तौर पर जानकारी मिली है कि हादसा तेज रफ्तार और ओवरटेक करने के कारण हुआ। निजी ट्रेवल्स की एक बस खंडवा से इंदौर जा रही थी। एक अन्य ट्रेवल्स की बस इंदौर से खंडवा की ओर जा रही थी। सिमरोल थाना अंतर्गत बाई ग्राम के शनि मंदिर के पास मोड़ पर एक बस ने एक वाहन को ओवरटेक किया और दोनों बसों की आमने-सामने तेज भिड़ंत हो गई। आर्या बस के ड्राइवर के दोनों पैर बस के अंदर फंस गए थे। क्रेन की मदद से मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने सहयोग कर ड्राइवर को बाहर निकाला।